कई राज्यों में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का तापमान 3 से 5 डिग्री नीचे आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा और पूर्वोत्तर राजस्थान में शीतलहर की संभावना है. वहीं, 11 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जिससे पूरा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र प्रभावित होगा. मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. वहीं नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. तो वहीं दिल्ली में, कोहरे ने न्यूनतम और अधिकतम तापमान को 7 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस के बीच सीमित कर दिया है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते है आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
मराठवाड़ा और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम को जोड़ते हुए तमिलनाडु से दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ बनी हुई है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अरब सागर में तटीय कर्नाटक के पास दिखाई दे रहा है. पूर्वी भारत में एक चक्रवाती सिस्टम उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और इससे सटे भागों पर जबकि एक अन्य सिस्टम पूर्वी बांग्लादेश और इससे सटे दक्षिणी असम पर बना हुआ है.
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किया गया मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, दक्षिणी झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी और मध्य भागों, विदर्भ, तेलंगाना और उत्तरी आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पूर्वोत्तर भरत के राज्यों में रविवार की सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिला. देश के बाकी हिस्सों में शुष्क मौसम बरकरार रहा.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के कुछ हिस्सों, दक्षिणी छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर जबकि केरल, कर्नाटक, मराठवाड़ा और दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. त्रिपुरा, मणिपुर, मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है. ऊपरी असम में भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में हल्के से मध्यम कोहरा कल भी सुबह के समय छाया रह सकता है. अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के राज्यों में ठंडी हवाएँ और तेज़ हो जाएंगी जिसके चलते उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ शहरों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है.
Share your comments