देशभर में इनदिनों मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा है. देश के कई इलाकों में आसमान घने बादलों से घिरा हुआ है. हिमालय की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात शुरू हो चुका है. तो वही हिमनगर मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग ने भी देश के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर अगले दो दिनों तक बारिश और ओले गिरने की आंशका जताई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सीजन दिसंबर के आखिर से फरवरी के दूसरे हफ्ते तक रहता है, लेकिन इस बार पूरा फरवरी तक तापमान में गिरावट रहने की संभावना जताई जा रही है. नए साल के अवसर पर राजधानी में रात का 7 डिग्री तक जाने की संभावना है. वहीं पहाड़ी इलाकों में इस बार सीजन से पहले बर्फबारी होने के बावजूद अभी राजधानी में कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है. हालांकि दिसंबर की शुरुआत से अब तक रात का तापमान गिरा है, लेकिन दिन का पारा अब भी सामान्य के आसपास है. मौसम का पूर्वानुमान एजेंसी फरवरी की शुरूआत में न्यूनतम तापमान बढ़ने और अधिकतम तापमान गिरने का अनुमान है जबकि आखिरी हफ्ते में रात का पारा 7 से 9 डिग्री तक रहने की संभावना है. इसके बाद दिन रात तापमान में लगातार इजाफा होगा. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान के बारे में –
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसके साथ ही सिस्टम के प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान पर पहुँच गया है. मध्य भारत पर पहले से बना विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी आंतरिक कर्नाटक पर पहुँच गया है. इसके साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी भागों और इससे सटे लक्षद्वीप पर बन गया है.एक साथ ही अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और इससे सटे मेघालय पर भी बन गया है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों में राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में 11 दिसंबर और 12 दिसंबर को कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में 12 दिसंबर को कई जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद हैं. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है. जबकि मध्य प्रदेश और बिहार में कुछ जगहों पर तथा झारखंड और विदर्भ के कई स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद है. अगर बात करें, दिल्ली प्रदूषण में 12 दिसंबर की शाम से सुधार होने की संभावना जताई जा रही है. उत्तरी मैदानी और पहाड़ी राज्यों तथा मध्य भारत के कई हिस्सों में दिन के तापमान में भारी गिरावट होने की उम्मीद हैं.
Share your comments