भारत के उत्तर और मध्य के अधिकांश हिस्सों से बारिश की गतिविधियां लगभग खत्म हो गई हैं. हालांकि इस माह की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिली थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से बारिश थमी हुई है, बारिश के बाद हल्की ठंड पड़ने लगी है.
पहाड़ों पर भी समय से पहले बर्फबारी होने के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. हालांकि इस दौरान उत्तर और मध्य भारत के लिए राहत की बात है कि यहां अभी बारिश के संकेत नहीं हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल-
दिल्ली के मौसम का ताजा हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR में इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है. इसके साथ ही यहां की हवा भी बीते एक सप्ताह से काफी अच्छी बनी हुई है. हालांकि घने कोहरे की चादर सुबह नजर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज शनिवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसानों की फसलों की कटाई के लिए ये समय सबसे उचित है. दरअसल,बीते तीन महीने बाद राज्य में कुछ दिनों तक शुष्क मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मतलब ये कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है. ऐसे में किसानों के लिए ये फसलों को खेत से निकालने का अच्छा अवसर है. राज्य में लंबे वक्त से लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में राज्य में बारिश की गतिविधि रुकने की खबर सुनकर किसानों के मुरझाए चेहरें खिल गए हैं.
ये भी पढ़ें- Weather Today: धुंध की चादर ओढ़े दिल्ली,पानी से लबालब यूपी, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग यानी IMD ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और माहे में 14 से 18 अक्टूबर तक गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना है. ये बारिश 17 अक्टूबर तक जारी रह सकती है.
इसके अलावा तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और लक्षद्वीप के कई हिस्सों में आज से 18 अक्टूबर तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है. अंडमान और निकोबार में 15 से 18 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.
Share your comments