देश के कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर चल रहा है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई ऐसे राज्य भी हैं, जहां लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने देशभर के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं आपके शहर के मौसम की जानकारी...
राजधानी दिल्ली का मौसम
दिल्ली में इस महीने यानी सितंबर में बारिश की कमी देखी जा रही है. इस वजह से यहां उमस वाली गर्मी लोगों के पसीने छुड़ाने का काम कर रही है. ऐसे में यहां के लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है.
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 4 दिनों तक यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसके बाद यहां रिमझिम बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. आज यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
उत्तर प्रदेश के लोगों को आज गर्मी से राहत मिल सकती है. राजधानी लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद सहित कई जिलों में आज गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है.
ये भी पढ़ें: Karnataka Heavy Rainfall Alert: बेंगलुरु व पहाड़ों में बारिश का कहर जारी, जानें दिल्ली समेत अपने शहर का हाल
बिहार में मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट जारी
राज्य की राजधानी पटना सहित कई जिलों में बीते दिन रिमझिम बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं आज के लिए मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है.
जानें, बाकी राज्यों के मौसम का पुर्वानूमान
अगले 4 दिनों तक महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक के कई जिलों में बारिश देखने को मिलेगी, इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा झारखंड के पूर्वी हिस्सों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बारिश से बेहाल बेंगलुरु में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Share your comments