1. Home
  2. मौसम

Karnataka Heavy Rainfall Alert: बेंगलुरु व पहाड़ों में बारिश का कहर जारी, जानें दिल्ली समेत अपने शहर का हाल

दिल्लीवासी जहां एक तरफ बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है.

निशा थापा
Karnataka Heavy Rainfall Alert
Karnataka Heavy Rainfall Alert

सितंबर के महीने में भी मौसम की बेरुखी साफ देखने को मिल रही है. कहीं लोग गर्मी से परेशान हैं, तो कहीं बारिश का कहर जारी है. ऐसी ही तस्वीरें बेंगलुरु से आ रही है, जहां पर आधा शहर जलमग्न हो चुका है. पहाड़ों में लगातार बारिश से सड़क मार्ग भी प्रभावित हो गए हैं. तो वहीं राजस्थान में भी मौसम ने करवट ली है.

11 सितंबर तक बेंगलुरु में भारी बारिश

बेंगलुरु में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें, तो 11 सितंबर तक बेंगलुरु और कर्नाटक के बाकी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है. यानी आने वाले कुछ और दिन बेंगलुरु के लिए भारी हो सकते हैं. जिसके साथ ही दक्षिण कन्नड़, उडुपी, चिकमगलूर और कोडागु जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं उत्तर कन्नड़, बागलकोट, बेलगाम, गडग, ​​हावेरी, यादगिरी, बेल्लारी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही गुरुवार को भी बेंगलुरु में व पड़ोसी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है.

राजस्थान में मौसम ने ली करवट

राजस्थान में मौसम सुहाना बना हुआ है. देर रात हुई हल्की बारिश से राज्य के लोगों को राहत मिली है, तो वहीं मौसम विभाग की मानें, तो आज भी राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पूरे राज्य में 12 सितंबर तक जोरदार बारिश हो सकती है.

दिल्ली में गर्मी का सितम

राजधानी में मौसम की बेरुखी अगस्त की तरह सिंतबर में देखने को मिल रही है. गर्मी व उमस के साथ लोगों को परेशानी को सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें, तो अभी 4-5 दिनों तक दिल्लीवासियों को गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : Weather Today: दक्षिण से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक होगी जमकर बारिश! मौसम विभाग ने सावधान रहने की दी सलाह

पहाड़ों में बारिश

देश के पहाड़ी क्षेत्र उत्तराखंड व हिमाचल में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की स्थिती पैदा हो रही है. जिसके चलते कई क्षेत्रों के सड़क मार्ग भी बंद हो गए हैं.   मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के कई जिलों में बारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

English Summary: Rain continues to wreak havoc in Bangalore and mountains, clouds will rain in Delhi soon Published on: 08 September 2022, 10:33 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News