दिसंबर का आधा माह समाप्त हो गया है और देश के ज्यादातर हिस्सों में कंपा देने वाली ठंड पड़ने लगी है. अगर बात करें उत्तर भारत (North India Weather) की तो कई हिस्सों में शीत लहर चलने की स्थिति बनी हुई है और अगले कुछ दिनों तक तापमान समान रहने की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली में भी कल से ठंड बढ़ गई है और आज तापमान में और हल्की से मध्यम गिरावट आ सकती है.
जिससे अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही कोहरा छाया रहेगा और ठंड में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में 18 -20 दिसंबर तक शीतलहर चलने की संभावना है. अगर हरियाणा के मौसम की बात करें तो कई हिस्सों में पाला गिर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसंबर के बाद से पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फ़बारी शुरू हो सकती और मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश होगी. जिसके बाद से ठंड बढ़ जाएगी. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
-
पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है.
-
हरियाणा के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
-
एक चक्रवाती परिसंचरण श्रीलंका के दक्षिण में भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव में 17 दिसंबर तक उसी क्षेत्र पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, पंजाब के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है.
-
तमिलनाडु के दक्षिण तट और केरल के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
-
तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में छिटपुट हल्की बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
-
आंतरिक तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में कुछ जगहों पर हल्की बारिश संभव है.
-
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान 18 दिसंबर से 2 से 3 डिग्री कम हो सकता है.
Share your comments