1. Home
  2. मौसम

Weather Cold Alert: दिल्ली में कांपते लोग, 2 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें अपने शहर में सर्दी का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से राहत थी लेकिन आज मंगलवार को यहां का पारा गिरकर 2.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. वहीं राजस्थान और पंजाब के कुछ क्षेत्रों में तापमान सोमवार को शून्य डिग्री से नीचे चला गया.

अनामिका प्रीतम
दिल्ली सहित इन राज्यों में फिर से बढ़ी ठंड
दिल्ली सहित इन राज्यों में फिर से बढ़ी ठंड

दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा समेत उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में एक बार फिर से शीतलहर की वापसी हो गई है और ठंडी हवाएं चल रही हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के असर से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. इसी का असर है कि उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में हाड़ कंपा देने वाला मौसम बना हुआ है और कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान एक से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं आपके राज्य के मौसम का हाल-

दिल्ली में तापमान दो डिग्री पहुंचा

आज मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में पारा गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यहां आज लोधी रोड में न्यूनतम पारा 2 डिग्री सेल्सियस, सफदरजंग वेधशाला में 2.4 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में मंगलवार सुबह 5.30 बजे तक 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि दोपहर के वक्त यहां अच्छी धूप निकल रही है और कोहरे से भी दिल्लीवासियों को राहत है. इसलिए दिन का तापमान सामान्य चल रहा है लेकिन रात और सुबह के वक्त शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक शीतलहर की स्थिति से राहत नहीं मिलने वाली है.

राजस्थान में माइसन में पहुंचा तापमान

बीते दिन सोमवार को राजस्थान के सीकर में पारा -4.7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. इस बीच, पंजाब के फरीदकोट में -1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं थार रेगिस्तान के पास स्थित चुरू में मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 19 तारीख को पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति होने की संभावना है.

जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाओं के साथ, अगले दो दिनों में इस क्षेत्र में और भी अधिक ठंड पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 18 जनवरी तक "शीत लहर से भीषण शीत लहर" की स्थिति और 19 जनवरी तक उत्तर प्रदेश और बिहार में "शीत लहर" की स्थिति रहने की संभावना है.

वही 17 और 18 जनवरी को मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, सौराष्ट्र व कच्छ में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.

यें  भी पढ़ेंः  दिल्ली में तापमान 3 डिग्री पहुंचा, इन राज्यों में मौसम का ट्रिपल अटैक, जानें अपने राज्य के लिए IMD का पूर्वानुमान

अगर पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें तो शिमला जिले के कुफरी क्षेत्र में ताजा बर्फबारी से पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. हिमाचल प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बर्फबारी और जमा देने वाला तापमान देखा गया. दूसरी ओर भारतीय रेलवे के अनुसार, कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में कम से कम 15 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

English Summary: Weather Cold Alert: Delhi's temperature dips to 2 degrees Celsius Published on: 17 January 2023, 10:33 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News