मौसम के मिजाज में इनदिनों अचानक से बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसके चलते अभी भी कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी राज्य केरल में हो रही भारी बारिश मंगलवार तक जारी रह सकती है. वहीं, मौसम खराब होने की वजह से धान की खेती करने वाले किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
इसके अलावा, शनिवार को मौसम में बदलाव के साथ ही छत्तीसगढ के दुर्ग-भिलाई में बारिश हुई. जिले के कुछ इलाकों में बौछारें भी पड़ी. बादल और बारिश ने जहां किसानों की चिंता बढ़ा दी है वहीं न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है.
अगर हम राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां की वायु गुणवत्ता (Air Quality) आज यानि सोमवार को बहुत खराब श्रेणी में है. इसके अलावा झारखंड के कई जिलों में 15 नवंबर को बादलों की गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
-
अंडमान सागर के मध्य भाग के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है. इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 15 नवंबर तक दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन में बदल जाने की उम्मीद है.
-
आंतरिक तमिलनाडु पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक ट्रफ रेखा तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा से होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, केरल में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है. कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
एसर छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, गंगीय पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.विदर्भ, मराठवाड़ा और झारखंड में और मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.दिल्ली और एनसीआर का वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में रह सकता है.
Share your comments