देश के लगभग सभी इलाकों में मानसून 2021 के दस्तक के साथ ही इन दिनों हल्की से माध्यम बारिश हो रही है. वहीं भारी बारिश होने की वजह से देश के कई इलाकों में निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है. इसके अलावा, भारी बारिश की संभावनाओं के बीच राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किए गए हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को मध्यम बारिश हो सकती है.
बता दें कि दिल्ली में बीते मंगलवार से बारिश का दौर शुरू हुआ है. बृहस्पतिवार को सुबह हल्की धूप निकली लेकिन उसके बाद बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया जिसके बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. इसके अलावा, भारी से अति भारी बारिश होने के मद्देनजर मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं आगमी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
दक्षिण बांग्लादेश और इससे सटे पश्चिम बंगाल के हिस्सों पर गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह अगले दो दिनों के दौरान पश्चिम दिशा में चलते हुए, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार की ओर आगे बढ़ेगा. मानसून की अक्षीय रेखा फिरोजपुर, दिल्ली, बरेली, हरदोई, नालंदा, बोकारो, कोलकाता से गुजरते हुए गहरे नेम दबाव के क्षेत्र के मध्य से होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब और इससे सटे पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है. इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक ट्रफ रेखा राजस्थान के पश्चिमी भाग से होते हुए दक्षिण गुजरात तक जा रही है. एक अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण महाराष्ट्र तट से उत्तरी केरल तट तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, उत्तर पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र और तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश के बाकी पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश संभव है.
Share your comments