राजस्थान में 21 मार्च से पश्चिम विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन. यह 24 मार्च तक हरियाणा की और रुख करेगा. ऐसे में 23 मार्च तक प्रदेश में मेघगर्जन बारिश के आसार हैं.
वहीं, दिल्ली में शुक्रवार को सूरज की तपिश के कारण पारा 34 डिग्री सेल्सियस के भी पार जा पहुंचा. वैसे अगले दो दिन में समूचे उत्तर भारत और दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश की संभावना है. इसके अलावा, झारखंड के कई जिलों में आज यानी 20 मार्च को कई जिलों में बादल गर्जने के साथ वज्रपात की आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदार के अनुसार आगमी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू कश्मीर और इससे सटे भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे भागों के ऊपर पहुँच गया है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से विकसित चक्रवाती सिस्टम पश्चिमी राजस्थान के ऊपर है. आंतरिक कर्नाटक से लेकर मध्य प्रदेश के बीच विंड डिसकंटिन्यूटी बनी हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर भारत के राज्यों में विशेष रूप से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तर भारत के पहाड़ों पर बारिश की गतिविधियां 20 मार्च से और बढ़ जाएंगी. उत्तराखंड और पंजाब के भी कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और केरल व तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क बना रहेगा.
Share your comments