Weather Alert Today: इन राज्यों में भारी बारिश के लिए जारी हुआ अलर्ट, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Expected Weather Forecast
11 January 2020 Weather Forecast: उत्तर-भारत के ज्यादातर इलाकों में लगभग-लगभग अब आसमान साफ हो चुका है और इसी के साथ सर्दी की सिहरन भी लौट आई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान फिर से नीचे आने लगा है. गौरतलब है कि बारिश के दिनों में न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री के आसपास पहुंच गया था, लेकिन ये फिर से 7 डिग्री के करीब लुढ़क आया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि बारिश के दौर के बाद उत्तर भारत में शीतलहर लौटेगी. इसके अलावा पहाड़ों पर बर्फबारी होने की वजह से जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में आम जिंदगी बर्फ के चलते जम सी गई है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश के विभिन्न भागों पर बने मौसमी सिस्टम (11 January 2020 Weather Forecast)
अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम से उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा भी सक्रिय है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र श्रीलंका और इससे सटे भागों पर बना है. बंग्लादेश और इससे सटे भागों पर भी एक चक्रवाती सिस्टम हवाओं में बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Possible Weather Activity During Next 24 Hours)
आगामी 24 घंटों के दौरान दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. तमिलनाडु के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
English Summary: Weather Alert Today: Alert issued for heavy rains in these states
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments