हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हरियाणा के कई जिलों के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, 18 और 19 मार्च को कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के तापमान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
वहीं, पश्चिम बंगाल और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इस अवधि के दौरान मध्य भारत से दक्षिण भारत तक प्री-मॉनसून दर्ज किया जाएगा. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे पाकिस्तान के ऊपर है. इसके प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी पंजाब के ऊपर है. केरल से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के बीच एक ट्रफ बन गई है. ओडिशा और इससे सटे छत्तीसगढ़ के ऊपर एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद है. 17 से 18 तारीख को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
18 और 19 मार्च को मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी. मध्य प्रदेश के कई हिस्सों, विदर्भ और दक्षिण पूर्व और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में उस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश और असम में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
Share your comments