देश के कई राज्यों में एक तरफ तो मौसम और दूसरी तरफ प्रदूषण, प्रकृति से किए जा रहे खिलवाड़ का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है. वहीं, देश के दक्षिणी राज्यों में लगातार हो रही बारिश से फिलहाल निजात मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है.
दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक केरल के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, कराईकल, पुडुचेरी और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
गौरतलब है कि नवंबर माह शुरू होते ही किसान भाई धान की कटाई शुरू कर देते हैं. वहीं मौजूदा वक्त में किसान भाई खेतों से धान कटाई कर खलिहान तक पहुंचने में लगे हैं. मौसम खराब होता देख किसान चिंतित हैं. तमिलनाडु के किसानों का काफी फसल बर्बाद हो गया है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी तटीय तमिलनाडु पर बना हुआ डिप्रेशन अब कमजोर होकर गहरा निम्न दबाव बन गया है. आज शाम तक यह और अधिक कमजोर होकर निम्न दबाव में बदल जाएगा.13 नवंबर तक दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्र में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है. यह पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और बाद के 48 घंटों में और अधिक सशक्त हो सकता है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. रायलसीमा, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
तमिलनाडु के बाकी हिस्सों, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा और झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
Share your comments