मानसून 2021 ने देश के लगभग सभी हिस्सों में दस्तक दे दिया है. वहीं दूसरी ओर मानसून की वजह से लोगों को धूप की तपिश से काफी राहत मिल रही है. हालांकि, मानसून की वजह से कई इलाकों में परेशानियां बढ़ गई है. दरअसल मानसूनी बारिश की वजह देश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इसके अलावा, मौसम विभाग ने यह कयास लगाया है कि अगले 4-5 दिन दिल्ली में बारिश के साथ ही हिमाचल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
वहीं आईएमडी की ओर से राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. इसके अलावा, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में 18 और 19 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं, आगमी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
कम दबाव का क्षेत्र कच्छ और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 किमी तक फैला हुआ है, यह ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है. मॉनसून की अक्षीय रेखा अब कच्छ पर बने हुए निम्न दबाव के क्षेत्र से अहमदाबाद, अकोला, जगदलपुर, विशाखापत्तनम होते हुए पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. कच्छ पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा उत्तर पश्चिमी राजस्थान तक जा रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी तेलंगाना और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा दक्षिण कोंकण और गोवा से केरल तट तक फैली हुई है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र असम के ऊपर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना और विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है. दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, गुजरात के बाकी हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बाकी पूर्वोत्तर भारत और लक्ष्यदीप में हल्की बारिश संभव है.
Share your comments