दिल्ली के मौसम के मिजाज में एक बार फिर से बड़ा बदलाव होने की कयास लगाई जा रही है. दरअसल तेज हवाओं के कारण, दिल्ली और आसपास के अधिकांश स्थानों पर प्रदूषण का स्तर काफी हद तक सुधरा है. हालांकि, दिल्ली के मध्य भागों के एक-दो स्थानों पर प्रदूषण का स्तर 'मध्यम' श्रेणी में देखा गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान, दिन के तापमान में वृद्धि हुई साथ ही मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहा. दिन के समय धूप खिली रही. इस बीच दिन का तापमान 20 से 21 डिग्री के बीच रहा जबकि रात का तापमान 4.8 से 6 डिग्री के बीच रहा.
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार 27 से 29 जनवरी के बीच दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बिहार का मौसम हल्का शुष्क बने रहने की उम्मीद है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से उत्तर पश्चिमी दिशा से चल रही ठंडी हवा के कारण यहाँ के रात और दिन के तापमानों में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. जिस कारण 28 से 30 जनवरी यानी मंगलवार से गुरुवार के बीच एक ट्रफ रेखा उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल तक बनी रहेगी. जोकि बिहार से होते हुए निकलेगी. इसके साथ ही बिहार और झारखंड में हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 31 तारीख को मौसम एक बार फिर से शुष्क हो जाएगा तथा रात के तापमानों में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार और बुधवार को होने वाली बारिश के बाद से मौसम में तेजी से बदलाव होगा. जो तेजी से तापमान में इजाफा करेगा और लोगों को भी ठंड से राहत दिलवाएगा.
Share your comments