दिल्ली के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस कड़ी में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज किया गया है. इस वजह से रविवार दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन सोमवार से दिल्ली में एक बार फिर गर्मी अपने तेवर दिखने जा रही है. जिसके तहत सोमवार से दिल्ली का पारा एक बार फिर बढ़ने जा रहा है. वहीं, अगर पहाड़ी इलाकों की बात की जाए तो वहां बर्फबारी और बारिश रुक-रुककर हो रही है. इसी का असर उत्तर भारत समेत देश के मैदानी इलाकों पर देखा जा रहा है.
देश के मैदानी इलाकों में रात के तापमान पर इसका असर पड़ रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ(Western Disturbance) के कारण देश के नॉर्थ-ईस्टन के राज्यों में अगले तीन से चार दिनों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और मणिपुर शामिल हैं. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू कश्मीर और इससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ दिखाई दे रहा है. इसके प्रभाव से विकसित चक्रवाती सिस्टम इस समय मध्य पाकिस्तान और इससे सटे उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर है. दक्षिणी केरल से उत्तरी महाराष्ट्र तक एक ट्रफ बना हुआ है. एक अन्य ट्रफ गंगीय पश्चिम बंगाल से विदर्भ तक बनी है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना 15 मार्च तक है. असम, मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है.
Share your comments