मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घण्टों में मौसम के मिजाज में बड़ा परिवर्तन होने की संभावना है. जिससे तापमान में कमी आएगी और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. आगामी 3 दिन देश के कई इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी की संभावना है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 7 मई के दौरान उत्तराखंड राज्य में 10.9 मिमी बारिश होती है. इस बार 33.3 मिमी बारिश हुई है. जोकि आने वाली खरीफ की फसल के लिए बारिश वरदान साबित हुई है. हालांकि कई जगह पर ओलावृष्टि होने से सब्जियों मौसमी फलों को नुकसान भी पहुंचा है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर के ऊपर बना हुआ है. ईरान के पूर्वी हिस्सों में एक और पश्चिमी विक्षोभ है. पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का चित्र बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य प्रदेश के मध्य भागों में है और इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा झारखंड तथा गंगिया पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वोत्तर राज्यों तक जा रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर आंतरिक कर्नाटक पर है, और एक निम्न दबाव की रेखा यहां से दक्षिण केरल तक जा रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है. पश्चिमी हिमालय, शेष उत्तर पूर्व भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कर्नाटक भागों और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
लक्षद्वीप और मध्य प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की उम्मीद है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी संभव है.
Share your comments