भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई राज्यों को लेकर अलर्ट जारी किया है. दरअसल राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीप में चक्रवाती परिसंचरण की वजह से भारत के दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीप क्षेत्र में अगले 5 दिनों के दौरान आंधी और बिजली चमकने के साथ ही बूंदाबांदी जारी रहने से लेकर तेज बारिश तक हो सकती है. इसके अलावा, राजस्थान में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसके चलते, दो दिन बाद 15 अप्रैल से प्रदेश का मौसम बदलेगा (Weather change).
मौसम विभाग ने इसके वजह से राज्य के कई इलाकों में मेघगर्जन और आंधी (Storm) की संभावना जताये हैं. वहीं, जून से सितंबर के दौरान देश में 75 प्रतिशत से अधिक वर्षा का योगदान देने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून इस साल सामान्य रहेगा. भौगोलिक जोखिम के आधार पर उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के कुछ हिस्सों के साथ उत्तरी भारत में इस मौसम में कम बारिश होने की भी संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उत्तरी पाकिस्तान के निकटवर्ती भागों में बना हुआ है. यह 14 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू कर देगा. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र ओडिशा के आंतरिक भागों में है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आंतरिक तमिलनाडु पर है. इस चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक निम्न दबाव की रेखा कोंकण और गोवा तक केरल और आंतरिक कर्नाटक से होते हुए जा रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, तटीय कर्नाटक और आंतरिक और दक्षिण तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो जगहों पर तेज बौछारें गिर सकती हैं. तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना है.
जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद मैं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है तथा ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी के भी आसार हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मराठवाड़ा में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में कल से बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी.
Share your comments