पिछले कुछ दिनों से देशभर में मौसम के मिजाज में तेजी से परिवर्तन हो रहा है. इसके चलते अब राज्यों में ठंड बढ़ती जा रही है. देखा जाए तो देश के कई राज्यों में तो बारिश व बर्फबारी का सिलसिला भी जारी है. मौसम विभाग ने ज्यादातर राज्यों को लेकर चेतावनी जारी की है. आइए जानते हैं कि किन राज्यों में आज बारिश होगी.
जानें दिल्ली में मौसम कैसा रहने वाला है ?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम तेजी से बदल रहा है और साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. देखा जाए तो दिल्ली-NCR में अब सुबह से समय कोहरा भी दिखाई देने लगा है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में कोहरा अधिक पड़ने की संभावना जताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में अभी भी प्रदूषण बहुत खराब कैटेगरी में बना हुआ है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर
अगर हम पहाड़ी इलाकों की बात करें तो इस समय ज्यादातर पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल रही है. जिसके चलते वहां अचानक ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो बीते कुछ दिनों से तो पहाड़ी इलाकों में तापमान तेजी से कम हो रहा है और साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी जारी है. इसके अलावा कम दबाव वाले इलाकों दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर श्रीलंका के अधिकतर इलाकों में सर्दी बढ़ रही है. इसी के साथ मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए आज और कल बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
देश के इन राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, दक्षिण आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु-पुडुचेरी-श्रीलंका तटों, मन्नार की खाड़ी और साथ ही दक्षिण-पश्चिम के इलाकों में आज और कल बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके लिए IMD ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. यह भी संभावना जताई जा रही है कि आगे 24 घंटे में लक्षद्वीप और इसके आस-पास सट्टे इलाकों में बारिश अधिक पड़ सकती है.
मौसम बदलाव के चलते लोग पड़ रहे बीमार
अचानक मौसम के बदलाव होने के कारण बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सर्दी, जुकाम, खांसी, गले में दर्द, सिर दर्द, शरीर दर्द, तेज बुखार का दौर भी शुरू हो गया है. शहर और गांव दोनों ही क्षेत्रों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव होने से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. जितना हो सके वह अपने आप को सुरक्षित रखें. अपने-आस-पास के क्षेत्रों में मच्छरों को न पनपने दें.
Share your comments