1. Home
  2. मौसम

Weather Alert: कहीं बारिश के आसार, तो कहीं गिर रहे पहाड़, जानें अपने शहर का हाल

भारत मौसम विभाग की मानें तो मानसून की विदाई हो रही है तथा अगले 2-3 दिनों में उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में प्रस्थान कर देगा...

निशा थापा
rain alert
rain alert

देश के कई हिस्सों में अभी भी बारिश देखी जा सकती है. जिसके चलते नुकसान भी देखा जा रहा है. कहीं हिस्सों में बारिश के चलते डेंगू के केस सामने आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बारिश के कारण कई जगह पहाड़ गिर रहे हैं.

जिसके बाद आज भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जाहिर की गई है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें, तो आज उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, उत्तराखंड, मेघालय, अंडमान और निकोबार के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पुडुचेरी, तमिलनाडु में भी बारिश की संभावना जाहिर की है. इसके साथ ही यमन और तटीय आंध्र प्रदेश में 30 सितंबर तक भारी बारिश  हो सकती है.

खिसक रहे पहाड़

उत्तराखंड में हाल ही में हुई बारिश सबके लिए आफत बनकर आई है. जगह जगह से भूस्खलन की तस्वीर सामने आ रही हैं. मंगलवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले घाट-पिथौरागढ़ एनएच पर गुरना मंदिर से कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई. देखते ही देखते पूरा का पूरा पहाड़ गिर गया और गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई. जिसके बाद आज भी मौसम विभाग ने राज्य में बारिश की आशंका जाहिर की है.

यह भी पढ़ें: यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

दिल्ली में मौसम

दिल्ली की सुबह हल्की हवाओं के साथ शुरू हुई. हांलाकि, कुछ दिनों से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है, लेकिन दिन में धूप बनीं हुई है. मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जाहिर की गई. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब हो रही है. आशंका है कि आने वाले दिनों में यह और निचले स्तर आ सकती है.  

English Summary: Weather Alert: If there is a chance of rain, then the mountains are falling somewhere, know the condition of your city Published on: 29 September 2022, 10:37 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News