देश के कई हिस्सों में अभी भी बारिश देखी जा सकती है. जिसके चलते नुकसान भी देखा जा रहा है. कहीं हिस्सों में बारिश के चलते डेंगू के केस सामने आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बारिश के कारण कई जगह पहाड़ गिर रहे हैं.
जिसके बाद आज भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जाहिर की गई है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें, तो आज उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, उत्तराखंड, मेघालय, अंडमान और निकोबार के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पुडुचेरी, तमिलनाडु में भी बारिश की संभावना जाहिर की है. इसके साथ ही यमन और तटीय आंध्र प्रदेश में 30 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है.
खिसक रहे पहाड़
उत्तराखंड में हाल ही में हुई बारिश सबके लिए आफत बनकर आई है. जगह जगह से भूस्खलन की तस्वीर सामने आ रही हैं. मंगलवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले घाट-पिथौरागढ़ एनएच पर गुरना मंदिर से कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई. देखते ही देखते पूरा का पूरा पहाड़ गिर गया और गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई. जिसके बाद आज भी मौसम विभाग ने राज्य में बारिश की आशंका जाहिर की है.
यह भी पढ़ें: यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गुरना माता मंदिर के समीप गिरा पहाड़. आवाजाही हुई बंद..#uttarakhandnews #pithoragarh #landslide #gurnaMata #weather pic.twitter.com/E1ysTyHheo
— Nisha Thapa (@nishath09268453) September 29, 2022
दिल्ली में मौसम
दिल्ली की सुबह हल्की हवाओं के साथ शुरू हुई. हांलाकि, कुछ दिनों से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है, लेकिन दिन में धूप बनीं हुई है. मौसम विभाग की मानें, तो आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जाहिर की गई. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब हो रही है. आशंका है कि आने वाले दिनों में यह और निचले स्तर आ सकती है.
Share your comments