
भारत के विभिन्न हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि 27 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो सकती है. आइए आज के मौसम का हाल कैसा रहेगा. यहां जाने IMD की लेटेस्ट अपडेट
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
IMD के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 जुलाई को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में 22 और 23 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 22 से 27 जुलाई तक, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में 22 से 24 जुलाई तक तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22, 23, 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 25 से 27 जुलाई तक और पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को भारी वर्षा का अनुमान है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक भी हो सकती है.
इन राज्यों में रुक-रुक के बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से लेकर कोकण, गोवा और घाट क्षेत्रों (मध्य महाराष्ट्र) में 27 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. गुजरात राज्य में 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश संभव है. अनुमान है कि इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है.
अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में बरसेंगे बादल
IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 25 से 27 जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. तेलंगाना में 22 और 23 जुलाई को और तटीय कर्नाटक में 27 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी है. तमिलनाडु में 22 जुलाई को भी बारिश हो सकती है. इस पूरे क्षेत्र में अगले 5 दिनों तक तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है.
पश्चिम मध्य प्रदेश में 26 और 27 जुलाई को बहुत भारी वर्षा हो सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 22 से 27 जुलाई तक बारिश का अनुमान है. बिहार और झारखंड में 24 से 27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. इस क्षेत्र में भी गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं.
अगले 7 दिनों तक यहां होगी हल्की बारिश
अगले 7 दिनों तक पूरे उत्तर-पूर्वी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में भी 22 से 27 जुलाई के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
Share your comments