बेमौसम बारिश ने इस साल भारत में खूब तबाही मचाई है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी काफी नुकसान भुगतना पड़ा है. गौरतलब है कि देश के कई इलाकों में अभी भी भारी बारिश लोगों की मुसीबत बनी हुई है. तेज बारिश के चलते गांव, शहर टापू व सड़के तालाब बनकर रह गई हैं. अब फिर मौसम विभाग ने देश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
निम्न दबाव का क्षेत्र और प्रभावी हो गया है और इस समय बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम तथा इससे सटे पश्चिम मध्य भागों पर दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों के करीब है. इसके साथ बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई पर है. यह सिस्टम उत्तर और उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल तथा बांग्लादेश का रुख करेगा. इस दौरान यह सिस्टम डिप्रेशन और उसके बाद डीप डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी प्रायद्वीप को पार करते हुए अरब सागर तक 16 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. एक पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के करीब दिखाई दे रहा है. हालांकि यह कमजोर सिस्टम है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय भागों, तटीय ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में कई जगहों पर हल्की से मध्यम जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. केरल, तमिलनाडु, दक्षिणी तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, आंतरिक ओडिशा, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. दक्षिणी गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. देश के बाकी भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है.
Share your comments