मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार आज से शुरू होकर बारिश का यह दौर 2 दिन तक चलेगा. आईएमडी के अनुसार, एक बार फिर दिल्ली में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने के आसार है. गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में भी तेज बारिश होने की संभावना है. ऐसे में एक बार फिर जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है. वही स्काईमेट वेदर के मुताबिक, झारखंड की तरफ जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, वह भी धीरे-धीरे पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है. इन सभी प्रभावों से आज और शुक्रवार को अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही है. इसके अलावा अगले 24 घंटों में पश्चिमी मध्य प्रदेश में श्योपुर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और उज्जैन में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. यह सिस्टम पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा. मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तरीवर्ती हो रही है। राजस्थान के उत्तरी भागों से मध्य प्रदेश होते हुए पूर्वोत्तर भारत में असम तक पहुँच गई है. दक्षिण भारत में तमिलनाडु के उत्तरी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही एक अन्य चक्रवाती सिस्टम अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी भागों पर विकसित हो गया है.
ये खबर भी पढ़े: Weather Forecast: आज इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना !
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और ओडिशा के कुछ हिस्सों में मॉनसून सक्रिय रहा. इन भागों में मध्यम से भारी बारिश कई जगहों पर हुई. इसके अलावा बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. असम, पश्चिम बंगाल, केरल, लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के शहरों में मॉनसून व्यापक रूप में सक्रिय रहेगा. इन भागों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें गिर सकती हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी छिटपुट वर्षा के आसार हैं.जबकि गुजरात में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा.
Share your comments