Weather Alert: देश के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में अगले 4 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना !

मानसून की वजह से देश के ज्यादातर हिस्सों में हो रही बारिश से कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं तो कई राज्यों में बारिश रुक-रुक कर हो रही है. पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की स्थिति ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग IMD ने देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा राजस्थान में भी आज मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 4 दिनों तक दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ लैंडस्लाइड की भी संभावना जताई है. जिस वजह से अलर्ट जारी कर दिया हैं और स्थानीय लोगों को घर में रहने की सलाह भी दी है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-

देशभर में बने मौसमी सिस्टम
मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तरीवर्ती हो रही है. मॉनसून ट्रफ इस समय गंगानगर, हिसार, ग्वालियर, सतना, रांची, बांकुरा और मणिपुर होते हुए दक्षिणी असम तक पहुँच रही है। पूर्वी असम पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है. मध्य प्रदेश के उत्तरी-मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. यह सिस्टम पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा. एक अन्य चक्रवाती सिस्टम दक्षिण-पश्चिमी पंजाब और इससे सटे भागों के ऊपर बना हुआ है. दक्षिण भारत में केरल के तटों के पास अरब सागर के ऊपर भी एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है. साथ ही इस सिस्टम दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा भी बनी हुई है.
ये खबर भी पढ़े: Weather Alert: मौसम का बदला मिजाज, इन राज्यों में बारिश की संभावना !

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई. इन भागों में एक-दो स्थानों पर तेज़ वर्षा हुई है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश दर्ज की गई.

आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी कोंकण गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ भागों और केरल तथा लक्षद्वीप में मध्यम भारी मॉनसून वर्षा होने की संभावना है. जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान के बाकी भागों, उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्यम प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. देश के बाकी भागों पर मॉनसून 2020 का कमजोर प्रदर्शन दिखेगा. हालांकि छत्तीसगढ़, हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, उत्तरी कोंकण गोवा क्षेत्र और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें थोड़े समय के लिए गिर सकती हैं.
English Summary: Latest Weather Alert: Alert in the hilly and plains of the country, rains continue for the next 4 days
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments