देशभर में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद अनेक राज्यों में कंपाने वाली ठंड देखी जा रही है. मुख्य रूप से उत्तर एवं मध्य भारत इससे प्रभावित हुए हैं. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ ठंड बढ़ी है. उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर राजस्थान में अगले तीन दिन तक ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर राजस्थान, बिहार और हरियाणा में सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही कोहरा भी छाया रह सकता है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगमी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश के विभिन्न भागों पर बने मौसमी सिस्टम (Seasonal systems made in different parts of the country)
एक नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. यह सिस्टम उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर है. हालांकि यह सिस्टम पिछले सिस्टमों की तुलना में कमजोर है. अरब सागर के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पहले की तरह ही बना हुआ है. लेकिन इस सिस्टम का प्रभाव भारत के मौसम पर पड़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे गुजरात पर एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ. छत्तीसगढ़ और इससे सटे आंतरिक ओडिशा पर विपरीत चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी भागों पर भी एक मौसमी सिस्टम बना है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान (Possible weather forecast during next 24 hours)
अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में गर्जना और बिजली की चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में अब बादलों का प्रभाव कम हो जाएगा और मुख्यतः साफ एवं शुष्क हो जाएगा. हालांकि आंशिक बादल रहेंगे जिससे एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. रायलसीमा और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments