1. Home
  2. मौसम

Weather Forecast: देश के इन इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी कड़ाके की ठंड

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में ठंड ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. हर रोज तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में भारत के मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होगी. दरअसल मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. यहां पर बिजली के साथ-साथ गरज-चमक दिखाई देगी. आईएमडी ने कहा कि स्थिति 22 दिसंबर तक जारी रहेगी. लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और यमन में भी इस अवधि के दौरान बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-

विवेक कुमार राय
Weather News
Weather News

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में ठंड ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. हर रोज तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में भारत के मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होगी. दरअसल मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. यहां पर बिजली के साथ-साथ गरज-चमक दिखाई देगी. आईएमडी ने कहा कि स्थिति 22 दिसंबर तक जारी रहेगी. लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और यमन में भी इस अवधि के दौरान बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-

मौसमी सिस्टम (Seasonal System)

दक्षिणी-मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम से मध्य प्रदेश तक एक ट्रफ बना हुआ है. उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे उत्तरी पंजाब पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी मध्य भागों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है. इस सिस्टम से तमिलनाडु के तटीय भागों तक एक ट्रफ बनी हुई है. ओडिशा और इससे सटे भागों पर एक एक विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है.

मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast)

अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश और गरज के साथ बारिश की गतिविधियाँ बढ़ेंगी. एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भी मध्यम से भारी वर्षा की गतिविधियाँ देखने को मिलेंगी. पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में हल्की हल्की बारिश की गतिविधियाँ जारी रहेंगी. दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है. दिल्ली में भी शीतलहर की आशंका है.

English Summary: Weather Forecast: Heavy rain and thundershowers likely to occur in these areas of the country, severe cold will increase Published on: 16 December 2020, 12:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News