उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश ने दस्तक दे दी है. देश में कहीं प्री मानसून की हल्की बारिश हो रही है, तो कहीं मानसून की वजह से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इस दौरान पूरे उत्तर भारत में बारिश के चलते गर्मी व लू से लोगों को राहत मिली है.
बता दें कि, अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण तापमान में भारी कमी आई है. हालांकि, अभी भी कई राज्यों में मानसून ने दस्तक नहीं दी है. लेकिन फिर भी प्री-मानसून की गतिविधियों के कारण बीते कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली का मौसम (Todays Delhi weather)
पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में बारिश होने के कारण दिल्ली में मौसम सुहाना बना हुआ है. बता दें कि जून में दिल्लीवासियों को ठंडे दिनों का एहसास हो रहा है. कम तापमान व आसमान में बादलों की वजह से रविवार और सोमवार के दिन लोगों ने खूब एंजॉय किया. इस बीच अब दिल्ली-NCR में लोग बेसब्री से मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.
दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि, दिल्ली व इसके आस-पास सटे इलाकों में मानसून सामान्य तिथि से दो दिन पहले यानी की 25 जून 2022 तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में अभी से प्री-मानसून की गतिविधियां बनी हुई हैं. मौसम विभाग की मानें, तो आज दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
देश के इन राज्यों में आज होगी बारिश (Today it will rain in these states of the country)
जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि, कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान असम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक आदि राज्यों में आज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे.
उत्तराखंड में मौसम का हाल (weather conditions in uttarakhand)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि, उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश के साथ आंधी-तूफान (Thunderstorm) चलने की भी संभावना है. इस बीच राज्य का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है.
Share your comments