मानसून की दस्तक देश के कई राज्यों में हो चुकी है. ऐसे में इसके असर से कुछ राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. वहीं उत्तर भारत के ऐसे कई राज्य हैं जहां लोग अभी भी भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे हैं. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने सभी राज्यों के लिए राहत भरी खबर दी है. तो चलिए जानते हैं ताजा मौसम का हाल.
दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत!
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को अब इंतजार है, तो बस मानसून का. बीते कई दिनों से दिल्ली में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है, लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों को खुशखबरी देते हुए बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 16 जून से बारिश देखने को मिल सकती है. इसका असर आज सुबह आसमान में हल्के बादल के रूप में देखने को मिला है. हालांकि, उसके बाद तेज धूप खिल गई है, जिससे उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: मौसम ने ली करवट - शुरू हुआ आंधी - बरसात का दौर
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश के लोगों को अभी अगले 4 दिनों तक भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि, इसके बाद राज्य में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 17 जून से राज्य में मौसम बदलने के साथ ही बारिश की संभावना जताई है.
मानसून की ताजा स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर के कई हिस्सों, पूर्व गोवा, कोंकण और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में तेजी से आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें, तो उत्तरी अरब सागर के कुछ और हिस्सों, गुजरात, मराठवाड़ा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाड़ी के ज्यादातर हिस्सों में मानसून के बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. इसके साथ ही पूरे उप-हिमालयी पश्चिम में भी मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. झारखंड, बिहार, सिक्किम, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में आने वाले दो से तीन दिनों के अंदर मानसून के पहुंचने की संभावना है.
इन राज्यों में हीटवेव का कहर
देश के कई राज्यों में हीटवेव का कहर जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक हीटवेव की संभावना जताई है. इसके अलावा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी इस दौरान लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.
Share your comments