कई दिनों से बारिश के कारण लगभग सभी प्रदेशों में गर्मीं से राहत मिली हुई थी लेकिन अब कुछ दिन तक देश की राजधानी में एक बार फिर गर्मी से लोगों को परेशान होना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम साफ रहेगा. साथ ही दिल्ली का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. देश के अन्य हिस्सों में भी आज मौसम सामन्य रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
दिल्ली में आज का तापमान
IMD के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ़ रहेगा. लेकिन साफ़ मौसम के साथ गर्मी के कारण लोगों को परेशान होना पड़ सकता है. राजधानी में आज आज का मिनिमम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक रहने की संभावना है. दिल्ली में आज हवा के चलने की गति भी सामान्य रहेगी. आज हवाओं कि गति न्यूनतम 3 km/h और अधिकतम 21km/h तक चलने का पूर्वानुमान है.
देश के अन्य प्रदेशों में होगी छिटपुट/भारी बारिश
देश के अन्य प्रदेशों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. साथ ही ओडिशा के भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बनी रहेगी. दोनों ही प्रदेशों में चमक के साथ तेज हवाओं के चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार अंडमान और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं.
पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में बिजली और तेज़ हवाएं चलने का अनुमान है.
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना के कुछ स्थानों पर आज लू चलने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर पूर्व अरब सागर, उत्तरी गुजरात तट और खाड़ी के ऊपर तेज हवाएं चलने की संभावना है.
जिस कारण मछुआरों को इन इलाकों में न जाने की सलाह दी की गई है.
Share your comments