देशभर में मानसून पूरी तरह से छाया हुआ है. हां, यह जरूर है कि कहीं कम और कहीं ज्यादा बरसात हो रही है, लेकिन कुल मिलाकर देखें, तो देश के अधिकांश इलाकों को मानसून ने अपनी जद में ले लिया है.
पिछले 24 घंटों में केरल, तटीय कर्नाटक, लक्षदीप, अंडमान निकोबार दीप समूह गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक और विदर्भ के कुछ हिस्सों, दक्षिण पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और मेघालय के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की गई है. दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बरसात हुई.
धोरों वाली धरती हुई तरबतर
अपेक्षाकृत सूखे समझे जाने वाले राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके इस बार बरसात से निहाल हो गए हैं. राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में लगातार भारी बरसात का दौर जारी है. तो आइए देशभर के राज्यों के मौसम का हाल जानते हैं.
क्या है वर्तमान स्थिति?
मानसून जैसलमेर, उदयपुर, भोपाल, रायपुर, भुवनेश्वर और दक्षिण - पूर्व की ओर चलें, तो मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रहा है. पश्चिमी मध्य और उससे सटे हुए उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर चक्रवर्ती हवाओं का तंत्र बना हुआ है. उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा तट के पास लगातार इसकी मौजूदगी दर्ज की जा रही है.
पश्चिमी विक्षोभ की बात करें तो इसे पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देख सकते हैं.
एक और चक्रवाती हवाओं का तंत्र पूर्वोत्तर राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है और यही कारण है कि राजस्थान में झमाझम बरसात का दौर जारी रहने की संभावना है.
Red Alert! इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट, पढ़ें अपने राज्य का हाल
क्या रहेगा अगले 24 घंटों में बरसात का मिजाज?
अगले चौबीस घण्टों के मौसम की बात करें, तो उत्तर पश्चिम और उससे सटे पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी पर भी एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. केरल, कर्नाटक, लक्षदीप के कुछ भागों, महाराष्ट्र, गुजरात, अंडमान - निकोबार दीप समूह दक्षिणी राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है. इसके साथ ही मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्य में बरसात की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बरसात संभावित है.
कुल मिलाकर कह सकते हैं कि लगातार बन रहे परिसंचरण तंत्रों के प्रभाव से देश भर में हल्की, मध्यम और भारी बरसात का दौर जारी रहेगा और मौसम खुशनुमा बना रहेगा.
Share your comments