India Weather Forecast: उत्तर भारत में मौसम के एक बार फिर से करवट लेने का पूर्वानुमान लगाया गया है. पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान में कमी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में करीब 2 डिग्री की कमी देखी जा सकती है. वहीं हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से कई मैदानी इलाकों में बारिश की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में चलिए देशभर के मौसम का हाल तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं.
दिल्ली का मौसम (Delhi NCR Weather)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में आने वाले 2 दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर में तापमान 2 डिग्री तक गिर सकता है. हालांकि 12 फरवरी के बाद एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखी जायेगी.
उत्तर प्रदेश में चलेगी तेज हवा (UP weather update)
बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में सर्दी में कमी देखी जा रही है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग की मानें तो आज गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा चल सकती है. हालांकि इस दौरान मौसम साफ रहेगा.
पंजाब में कड़ाके की ठंड अभी भी जारी! (Punjab weather forecast)
पंजाब के ज्यादातर इलाकों में अभी भी ठंड जारी है. बुधवार को पंजाब के कई शहरों में तापमान 5 और 6 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. जहां बठिंडा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, फरीदकोट में 6.5 डिग्री, अमृतसर में 8 डिग्री, लुधियाना में 8.5 डिग्री, पटियाला में 8 डिग्री, पठानकोट में 8.8 डिग्री और गुरदासपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने उत्तरी पंजाब में 9 और 10 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें- Mausam update: स्वेटर और जैकेट रखने से पहले जान लें मौसम का हाल, एक बार फिर से ठंड की हो सकती है वापसी!
हरियाणा में ठंड अभी भी बरकरार (Haryana weather forecast)
अगर बात हरियाणा के मौसम की करें तो यहां भी लोगों को अभी भी ठंड का एहसास हो रहा है. यहां के अंबाला में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री और हिसार में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि करनाल में 6 डिग्री और सिरसा में 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.
इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना (Rain and Snowfall Alert)
मौसम विभाग की मानें तो आज 9 फरवरी और कल 10 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
Share your comments