1. Home
  2. मौसम

Mausam update: स्वेटर और जैकेट रखने से पहले जान लें मौसम का हाल, एक बार फिर से ठंड की हो सकती है वापसी!

Weather Update: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत को भीषण ठंड से राहत मिल चुकी है. यहां कड़ी धूप निकलने लगी है. ऐसे में यहां का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है.

अनामिका प्रीतम
उत्तर भारत के मौसम का लेटेस्ट अपडेट
उत्तर भारत के मौसम का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में मौसम बना सुहावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार को आसमान साफ नजर आ रहा है. यहां आज सुबह से ही कड़ी धूप निकली हुई है इसके साथ ही यहां तेज हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो यहां आज दिनभर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

वहीं, 9 और 11 फरवरी को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में जहां इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है तो वही यहां की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है.

हरियाणा में फिर से बढ़ सकती है ठंड

हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में आज बुधवार को मौसम साफ बना हुआ है और ठंड से लोगों को रहात मिली है. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो यहां 12 फरवरी के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती हैइससे एक बार फिर से सर्दी का एहसास होने लगेगा.

पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी

अगर पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें तो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व हल्की बारिश का दौर अभी भी जारी है. इसको लेकर मौसम विभाग ने 9 और 10 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा व बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय रहेगा, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीरउत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना बन रही है.

जानें बाकि राज्यों के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जिससे गर्मी दस्तक देती नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश में मार्च से भीषण गर्मी की शुरुआत होने की संभावना बन रही है.

बिहार में अगले 4 दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की आशंका है. हालांकिसुबह और शाम के समय ठंड बरकरार रहेगी.

ये भी पढ़ेंः मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, रखें इन बातों का ध्यान

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वोत्तर भारत में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. IMD के मुताबिक, असमअंडमान और निकोबार द्वीप समूहअरूणाचल प्रदेशनगालौंड और मेघालय में अगले 5 दिनों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.

English Summary: Mausam update: Before keeping sweaters and jackets, know the weather conditions, cold may return once again! Published on: 08 February 2023, 10:34 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News