Weather Update: भारत के कई राज्यों में बढ़ते तापमान के चलते गर्मी की मार झेल रहे लोगों को जल्द ही राहत मिलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि देशभर के अलग-अलग राज्यों में अगले 7 दिनों के दौरान हल्की बारिश होने की हो सकती है. वहीं, यह भी संभावना है कि इस दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में हवाएं 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. ऐसे में आइए आज के मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं...
भारत के इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है और आंधी, बिजली गिरने के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. साथ ही इन स्थानों पर आंधी, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ चल सकती है.
अनुमान है कि 13-15 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में और छिटपुट रोशनी की संभावना है. आज से लेकर 15 अप्रैल, 2024 तक राजस्थान में गरज के साथ मध्यम वर्षा और बिजली गिरने की चेतावनी है. IMD के मुताबिक, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर आज भारी वर्षा और बर्फबारी पड़ने की संभावना है. इसके अलावा आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम , मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में तेज़ हवाएँ चल सकती है.
अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिम राजस्थान, गुजरात क्षेत्र के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. वही, उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर रह सकता है.
ये भी पढ़ें: इस साल देश में मानसून कैसा रहेगा? निजी मौसम एजेंसी ने लगाया पूर्वानुमान
लू, गर्म रात और आर्द्र मौसम की चेतावनी
IMD के अनुसार, आज से लेकर 15 अप्रैल, 2024 तक केरल और माहे में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है. इसके अलावा आज से तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, तटीय कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु और ओडिशा में भी लू चलने की संभावना जताई गई है.
Share your comments