कल तक सर्द भरी फिज़ाओं के सितम से बेहाल रहने वाले लोग अब मौसम के गर्म मिज़ाज़ से मुहाल होने लगे हैं. कल तक जिन कपड़ों से हमें बेशुमार इश्क था, आज हम उन्हीं से तौबा कर रहे हैं. अभी तो फरवरी की दस्तक भी नहीं हुई है, और मौसम का ऐसा रौद्र रूप की पिछले 14 सालों का रिकॉर्ड ही ध्वस्त हो गया.
-
छतीसगढ़ को मिला एग्रीकल्चर लीडरशिप पुरस्कार
मछली बीज का आयात करने वाला राज्य छत्तीसगढ़ अब आयातक राज्य नहीं बल्कि निर्यातक राज्य बन गया है। मछली बीज उत्पादन और मछलीपालन के क्षेत्र में राज्य ने बड़ी उपलब्धि…
मौसम विभाग का कहना है कि 24 फरवरी के दिन मौसम की ऐसी तपिश कभी नहीं देखी गई. कल के मौसम के सुरत-ए-हाल के देखकर ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में लोगों को काफी भयावह मौसम के मिजाज से रूबरू होना पड़ सकता है. वहीं, कल अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले इस तरह मौसम का तपिश भरा मिजाज 26 फरवरी 2006 में देखने को मिला था, जब तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
वहीं, अगर आज के मौसम के सुरत-ए-हाल की बात, करें तो आज देश के अलग-अलग सूबों में मौसम का अलग-अलग मिजाज रहेगा... लेकिन हां... एक बात तो साफ है कि गर्मी ने अपनी एंट्री से अपने आगामी रौद्र रूप के संकेत दे दिए हैं.
पिछले कई वर्षों में ऐसा रहा है फरवरी का हाल
यहां हम हम आपको बताते चले कि पिछले दो सालों में फरवरी माह में मौंसम की तपिश बढ़ती जा रही है. पिछले वर्ष भी मौसम का तापमान 35.6 डिग्री को पार करते हुए देखा गया था, लेकिन इस वर्ष फरवरी माह में मौसम के तापमान में आया ये चढ़ाव यकीनन इस बात के संकेत देते हुए नजर आ रहा है कि इस बार मौसम का रूख बेदह रौद्र होने जा रहा है.
आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
इसके साथ ही अगर गुरुवार के दिन मौसम के मिजाज की बात करें, तो आज अधिक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
जानें विभिन्न राज्यों का हाल
वहीं, अगर विभिन्न राज्यों के सुरत-ए-हाल की बात करें, तो राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. उधर, अपनी सौंदर्यता के लिए पूरे देश में विख्यात उत्तराखंड में आज झमाझम बारिश हो सकती है. उधर, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में झमाझम बारिश भी देखने को मिल सकती है. झारखंड में भी मौसम साफ रहेगा. खैर, अब आगे चलकर मौसम क्या कुछ रूख दिखाती है, यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, अभी तो फिलहाल ये सारी बातों के कयासों के आधार पर कही जा रही है.
English Summary: Today Weather Report Published on: 25 February 2021, 12:27 PM IST
Like this article?
Hey! I am सचिन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.
Share your comments