Weather News: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. देखा जाए तो बीते कल यानी की सोमवार के दिन देश के कई राज्यों में हल्की बारिश के साथ ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह भी देखा गया है कि दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में बीते कल तापमान में वृद्धि हुई है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.
IMD के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश/बर्फबारी की संभावना है.
इन राज्यों में होगी आज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों के ज्यादातर इलाकों में आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश/बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि की गतिविधि देखने को मिल सकती है. साथ ही उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.
अरुणाचल में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम में छिटपुट वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है. मेघालय और नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में 07 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: भारत के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें आज कहां गरजेंगे बादल
घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, देश के विभिन्न राज्यों में अभी भी सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आज राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में भी सुबह और शाम के समय घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
Share your comments