Weather Update: भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देखा जाए तो दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में कुछ दिनों से धूप नहीं निकल रही है. ऐसे में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों के दौरान केरल और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. अनुमान है कि आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी पड़ सकती है.
वहीं, आज पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में छिटपुट बारिश और अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
घने कोहरे और ठंड की चेतावनी
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, पंजाब के अलग-अलग इलाकों में सुबह कुछ घंटों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश औऱ जम्मू में आज हल्की से भारी बारिश के साथ घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. 11 जनवरी, 2024 तक उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, ओडिशा और बिहार में आज घने कोहरे के साथ ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा 10-12 जनवरी के दौरान सिक्किम, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति कम होने की संभावना है. साथ ही कर्नाटक, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों पर हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: ठंड और कोहरे से राहत के आसार नहीं, अभी और कहर ढाएगा मौसम, पढ़ें पूरी वेदर रिपोर्ट
तापमान का पूर्वानुमान और शीतलहर की चेतावनी
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव और 2-2 डिग्री की गिरावट की संभावना नहीं है. 10-12 जनवरी, 2024 के दौरान उत्तराखंड और इसके आस-पास के इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है. वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान देश में शीतलहर चलने की कोई संभावना नहीं है.
Share your comments