उन्नत तरीके से खेती करने के लिए किसानों के पास उन्नत किस्में के बीज, उन्नत कृषि यंत्र और उर्वरक होने के अलावा मौसम की पूर्व जानकारी होना भी अनिवार्य है. क्योंकि अलग- अलग राज्यों में मौसम का मिजाज अलग-अलग होता है. उत्तर से लेकर दक्षिण एवं पूर्व से लेकर पश्चिम तक मौसम अपने अलग-अलग मिजाज के साथ किसी का मन लुभाता है तो, कहीं सुहावना होता है और कहीं-कहीं तो बारिश, आंधी, ओलावृष्टि और कही कई दिनों तक ठंड रहता है. आज 9 अप्रैल है. रबी की लगभग - लगभग सारी फसलें तैयार हो चुकी है. कई फसलों की कटाई भी हो चुकी है.ऐसे समय में अगर मौसम अचानक से करवट लेता है तो किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए जानते है 9 अप्रैल 2019 का देशभर के मौसम का मौसम पूर्वानुमान -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू-कश्मीर के उत्तरी भागों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इससे प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर है. इसके अलावा मध्य प्रदेश से उत्तरी छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. गंगीय पश्चिम बंगाल और इससे सटे बांग्लादेश के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.बंगाल की खाड़ी पर एक विपरीत चक्रवात स्थित है. एक उत्तर-दक्षिणी ट्रफ रेखा विदर्भ से उत्तरी-आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन तक फैली हुई है.
बीते 24 घंटों की मौसमी गतिविधियां
पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, दिल्ली और उत्तरी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूलभरी आंधी, और गरज के साथ बारिश की घटनाएं देखने को मिली हैं. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हिस्सों में भी छिटपुट बारिश देखी गयी. पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. गुजरात, दक्षिणी राजस्थान और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लू जैसे हालात देखे गए हैं.
अगले 24 घंटों की मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम की बात करें तो नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है.पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और उत्तराखंड के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. जम्मू- कश्मीर और उत्तराखण्ड के एक-दो स्थानों पर बारिश की गतिविधियां होने की उम्मीद हैं. इसके अलावा राजस्थान और हरियाणा में धूलभरी आंधी का प्रकोप दिखने के आसार हैं. वहीं गुजरात और राजस्थान के कुछ इलाकों में लू प्रभावी रह सकती है.
साभार: skymetweather.com
Share your comments