
देशभर में इस समय मौसम की स्थिति काफी बदलती नजर आ रही है. कहीं मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं तो कहीं उमस लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब गर्मी और उमस लौट आई है. मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली में बारिश होने की संभावना है, लेकिन अगले दो दिनों तक आसमान साफ रहेगा और तापमान सामान्य से अधिक रहने की आशंका है.
वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं और कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी हालात खराब बने हुए हैं. मौसम विभाग ने यूपी, बिहार और राजस्थान के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दूसरी ओर मध्य प्रदेश के लोगों को आज बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.
दिल्ली-NCR का मौसम
दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज (8 सितंबर) बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 88 प्रतिशत संभावना है कि हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 9 और 10 सितंबर को बारिश की संभावना नहीं है और इन दिनों धूप खिली रहेगी. इसके बाद 11 और 12 सितंबर को बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं, 13 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है. उमस और गर्मी से दिल्लीवासियों को अगले दो दिनों तक थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में आज से लेकर 10 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. खासकर पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भी तेज बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने नोएडा, गाजियाबाद और बागपत में भी अलर्ट जारी किया है. इससे आम लोगों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
बिहार का मौसम
बिहार के ज्यादातर जिलों में आज आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. 9 सितंबर से यहां भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, वैशाली, सिवान, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान घरों से बाहर निकलने से बचें.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का विशेष अलर्ट जारी किया है. राजसमंद, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, पाली, जोधपुर और बाड़मेर जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है.
मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश में आज बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. बीते दिनों यहां लगातार बारिश हुई थी, जिसके चलते कई जिलों में पानी भर गया था और यातायात प्रभावित हुआ था. हालांकि, आज मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है.
पहाड़ी राज्यों में हालात
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. सड़कों के अवरुद्ध होने से यातायात बाधित है. इन राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और अब तक दर्जनों लोगों की मौत की खबरें सामने आ चुकी हैं.
Share your comments