मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई है. दरअसल मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में 19 से 22 तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 19 और 20 को ऑरेंज अलर्ट है, तो 21 ओर 22 को येलो अलर्ट रहेगा.
वहीं उमस भरी गर्मी से राहत की उम्मीद में बैठे दिल्ली-एनसीआर वासियों को गुरुवार को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.
इसके अलावा, भारतीय किसान संघ के नेता ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मौसम संबंधी गलत भविष्यवाणियों के चलते हाल के दिनों में फसलों को नुकसान का दावा करते हुए उसके खिलाफ अदालत में जाने की चेतावनी दी है. भारतीय किसान संघ, मालवा प्रांत के प्रवक्ता भरत सिंह के मुताबिक, ज्यादातर मामलों में आईएमडी द्वारा जारी मौसम की भविष्यवाणी विफल रही है. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.’’
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वहीं आईएमडी के एक वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि किसानों को गुमराह किया गया होगा, क्योंकि एक निजी मौसम सेवा ने आईएमडी के पूर्वानुमान के विपरीत इस साल मानसून जल्द आने की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को यह जांचना चाहिए कि जानकारी क्या वास्तविक स्रोत से उनके पास आ रही है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
कम दबाव का क्षेत्र अब आंतरिक ओडिशा और छत्तीसगढ़ के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. मानसून की अक्षीय रेखा फिरोजपुर, दिल्ली, हरदोई, वाराणसी, डेहरी, जमशेदपुर, निम्न दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र और फिर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है. एक ट्रफ रेखा उड़ीसा और छत्तीसगढ़ पर बने चक्रवाती परिसंचरण से उत्तरी तमिलनाडु तक फैली हुई है. उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और गुजरात और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
बाकी पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण पूर्व राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
Share your comments