भारत में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है. देखा जाए तो देशभर में कहीं हल्की बारिश व भारी बारिश का सिलसिला बना हुआ है, तो कहीं दिन के समय तेज धूप होने के चलते लोगों को भीषण गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के विभिन्न स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. IMD का अनुमान है कि बारिश का यह दौर 02 अक्टूबर तक बना रह सकता है.
वहीं, महाराष्ट्र-गोवा और अन्य शहरों में आज से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक हवाएं 65 किमी प्रति घंटे तक चलने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं देश के बाकी राज्यों में मौसम की स्थिति आज कैसी रहने वाली है.
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिम भारत में हल्की से भारी बारिश के साथ तूफान चलने की संभावना जताई गई है. आज यानी 30 सितंबर और 01 अक्टूबर को कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
इन शहरों में तूफान की चेतावनी
IMD के अनुसार पूर्वी मध्य अरब में 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं. साथ ही आज महाराष्ट्र-गोवा तटों के साथ-साथ समुद्र में इसके 45-55 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 65 किमी प्रति घंटे तक बढ़ने की संभावना है. अनुमान है कि यह तूफान आज शाम से और कल सुबह तक जारी रहने की संभावना है.
अगले 48 घंटों के दौरान इन राज्यों में होगी बारिश
IMD ने 30 सितंबर और 01 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल में वर्षा की संभावना है. 01 से 03 अक्टूबर के दौरान बिहार, झारखंड पश्चिम बंगाल और सिक्किम के विभिन्न इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं आज गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है और साथ ही इन इलाकों में तूफानी की गति 45-55 से 65 तक पहुंचने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 30 सितंबर और 02 अक्टूबर के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.
Share your comments