
Aaj Kaisa Rahega Mausam: अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी मौसम का बदलता मिजाज देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों के लिए मौसम संबंधी चेतावनियां जारी की हैं. 25 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक देश के विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश, आंधी-तूफान, बिजली गिरने और लू की स्थितियां बनी रह सकती है. वहीं, कुछ राज्यों में ओलावृष्टि और गर्म रातों की स्थिति भी देखने को मिल सकती है.
आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, आज मौसम कैसे रहने वाला है?
तेज बारिश और आंधी-तूफान
IMD के अनुसार, अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे, कभी-कभी 60 किमी तक) चल सकती हैं. असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना है. वहीं, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में बिजली गिर सकती है.
भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
- अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में 25 से 27 अप्रैल के बीच भारी बारिश की संभावना है.
- अरुणाचल प्रदेश में 25 अप्रैल को और असम और मेघालय में 26 अप्रैल को बहुत भारी वर्षा हो सकती है.
- सिक्किम में 26 और 27 अप्रैल को भारी बारिश, तथा 26 अप्रैल को बहुत भारी बारिश हो सकती है.
- केरल में 28 और 29 अप्रैल को भी भारी बारिश की चेतावनी है.
लू, उमस और गर्मी का अलर्ट
देश के उत्तरी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक लू और भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना जैसे राज्यों में तापमान खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है, जिससे लू की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है. वहीं झारखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और रायलसीमा में गर्मी के साथ उमस का असर देखने को मिलेगा. इसके अलावा गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ इलाकों में रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म रहने वाली हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
ओलावृष्टि और तेज तूफानी हवाओं का अलर्ट
- झारखंड में 27 और 28 अप्रैल, तथा ओडिशा में 28 अप्रैल को ओलावृष्टि की संभावना है.
- बिहार में 26 से 28 अप्रैल तक, और गंगा तटीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश में 27 और 28 अप्रैल को तेज तूफानी हवाएं (थंडरस्क्वॉल) चल सकती हैं, जिनकी गति 50-60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
- दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी 27 अप्रैल को तेज तूफानी हवाओं का पूर्वानुमान है.
Share your comments