1. Home
  2. मौसम

Delhi Weather: दिल्ली में लुढ़का पारा, ठंडी हवाओं से मिली गर्मी से राहत, लेकिन जल्द बढ़ेगा तापमान!

Delhi-NCR Weather: आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने और अप्रैल की शुरुआत शुष्क रहने की संभावना है. AQI में सुधार, लेकिन कुछ इलाकों में प्रदूषण अभी भी उच्च स्तर पर है.

मोहित नागर
Weather Report Delhi
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Weather Update: पिछले तीन दिनों से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के कम सक्रिय होने के कारण क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी हल्की ठंडी हवाएं चलेंगी, लेकिन कल से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. आने वाले दिनों में गर्मी का असर धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है, जबकि अप्रैल की शुरुआत शुष्क और गर्म रहने का अनुमान है.

आज का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिनभर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाओं के कारण मौसम सुहावना बना रहेगा. हालांकि, दोपहर के समय धूप की वजह से हल्की गर्मी महसूस हो सकती है, लेकिन शाम को तापमान फिर से सामान्य रहेगा.

आने वाले दिनों में मौसम का हाल

  • 30 और 31 मार्च को दिल्ली का आसमान साफ रहेगा, लेकिन हवाएं जारी रहेंगी.
  • 30 मार्च को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
  • 31 मार्च (सोमवार) से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल की शुरुआत गर्म और शुष्क रहेगी. 1 से 3 अप्रैल के बीच हवाएं कमजोर हो जाएंगी, जिससे गर्मी का असर बढ़ सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

दिल्ली की हवा कितनी साफ?

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. आज सबसे कम एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) ITO में 105 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. वहीं, जहांगीरपुरी में सबसे अधिक एक्यूआई 250 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में गिना जाता है. हालांकि, दिल्ली के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है, जिससे लोगों को राहत मिली है.

English Summary: today delhi weather temperature drops relief from heat but soon to rise Published on: 29 March 2025, 10:19 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News