असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों तक गरज के साथ जारी रहेगी बारिश
गर्मी के मौसम ने धीरे-धीरे दस्तक देनी शुरू कर दी है. तो वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, पश्चिमोत्तर, पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में मार्च, अप्रैल और मई के महीनों में सामान्य से ज्यादा गर्मी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि इस मौसम (मार्च से मई) में लू (हीट वेव) की स्थिति भी सामान्य से ज्यादा रहेगी. विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हरियाणा,चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तरी अंदरुनी और तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा और केरल में तापमान के सामान्य से 0.5 से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने की संभावना है.
गर्मी के मौसम ने धीरे-धीरे दस्तक देनी शुरू कर दी है. तो वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक,पश्चिमोत्तर,पश्चिम,मध्य और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में मार्च,अप्रैल और मई के महीनों में सामान्य से ज्यादा गर्मी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि इस मौसम (मार्च से मई) में लू (हीट वेव) की स्थिति भी सामान्य से ज्यादा रहेगी.विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर,हरियाणा,चंडीगढ़,दिल्ली,पश्चिमी उत्तर प्रदेश,पूर्वी राजस्थान,पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,ओडिशा,उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल,गुजरात,महाराष्ट्र,गोवा,उत्तरी अंदरुनी और तटीय कर्नाटक,आंध्र प्रदेश के रायलसीमा और केरल में तापमान के सामान्य से 0.5 से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि देश के बाकी हिस्सों में लगभग सामान्य अधिकतम तापमान रहने की उम्मीद है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. यह सिस्टम आज रात से जम्मू कश्मीर को प्रभावित करना शुरू कर देगा.इसके प्रभाव से मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.उत्तर-पूर्वी बिहार और इससे सटे उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है.मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भागों पर एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है.एक ट्रफ कोमोरिन क्षेत्र से तमिलनाडु तक बनी हुई है.
पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत,उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ अच्छी बारिश दर्ज हुई. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई.झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई हैपूर्वी उत्तर प्रदेश,बिहार में हल्की बारिश दर्ज की गई. जबकि दक्षिणी-तटीय ओडिशा और उत्तरी-तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई. केरल में एक-दो स्थानों पर वर्षा दर्ज हुई.राजस्थान,हरियाणा के कुछ हिस्सों सहित मध्य प्रदेश और गुजरात के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान असम,मेघालय,अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ बारिश जारी रहेगी. जबकि नागालैंड और मणिपुर में कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है. बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो जाएगी.आज यानि 27 फरवरी की रात को जम्मू व कश्मीर में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश शुरू हो सकती है. धीरे-धीरे बारिश की तीव्रता बढ़ेगी और गिलगित-बल्तिस्तान समेत उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश में भी बारिश होने की उम्मीद है.उत्तर पश्चिमी राजस्थान और पंजाब सहित केरल के कुछ हिस्सों में 28 फरवरी की शाम से एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
English Summary: Thunderstorms will continue in Assam, Meghalaya and Arunachal Pradesh for next 24 hoursPublished on: 29 February 2020, 10:58 AM IST
Share your comments