मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, ज्यादातर राज्यों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही कई जगहों पर बारिश होने के आसार बन रहे है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई जा रही है. अगर बात करें, अगले 24 घंटों के मौसम के बारे में तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. अगर बात करें, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश की तो कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं. जबकि तेलंगाना में तो हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफ़गानिस्तान से आगे बढ़ते हुए उत्तरी पाकिस्तान पर पहुंच गया है.एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भागों पर है. इसके अलावा अरब सागर के मध्य पूर्वी भागों पर भी एक विपरीत चक्रवाती सिस्टम बन गया है. हालांकि यह सिस्टम कमजोर है.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
आने वाले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां मामूली रूप से बढ़ सकती हैं. छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. महाराष्ट्र के भी विदर्भ क्षेत्र बारिश के आसार हैं. ओडिशा में छिटपुट जगहों पर बारिश का आगाज हो सकता है. इसके अलावा उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में छिटपुट बारिश के आसार हैं. जबकि तेलंगाना में हल्की बारिश की संभावना है.
Share your comments