देशवासी 15 अगस्त के जश्न में हैं. चारों तरफ स्वतंत्रता दिवस 2023 (Independence Day, 2023) की तैयारियां की जा रही हैं. लेकिन अनुमान है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन मौसम की बदलती स्थिति लोगों की परेशानियां बढ़ा सकती है. ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही 15 अगस्त, 2023 को लेकर अपडेट जारी कर दी है.
दिल्ली में ऐसा बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली में आज और 15 अगस्त के दिन हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. लेकिन वहीं यह भी अनुमान है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में इस दौरान भीषण गर्मी के साथ तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं. वहीं आज की बात करें, तो आज दिल्ली में अच्छी खिली हुई धूप रहेगी और न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
15 अगस्त तक मौसम की गतिविधियां
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, आज उत्तरी पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश के तलहटी इलाके, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
IMD का यह भी कहना है कि आने वाले 24 घंटे में भारत के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा, गुजरात, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के क्षेत्रों में मौसम ने लोगों को बारिश से सुरक्षित रहने की सलाह जारी की है.
Share your comments