देशभर में इन दिनों मानसून का सीजन चल रहा है, कई राज्यों में तो कुछ ज्यादा ही बारिश हो रही है और इस ज्यादा बारिश होने की वजह से कुछ अगेती फसलों को नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर के महीने में देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. आज भी असम, मेघालय,बिहार समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कम से कम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान है, जबकि बारिश का अनुमान नहीं है. इसी प्रकार गुजरात के अहमदाबाद में भी बादल छाए रहेगें और यहां का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
ये भी पढ़ें: देश के इन राज्यों में होगी अगले 4 दिनों तक तेज बारिश, अलर्ट जारी
इसके अलावा, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौसम का हाल ढीक रहेगा, क्योंकि मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, उत्तराखंड की बात की जाए, तो देहरादून में आज तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की बात करें, तो आज राजधानी लखनऊ में 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहने वाला है. आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने का अनुमान नहीं है.
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली में आज मौसम की बात की जाए, तो तापमान 27 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.
दक्षिण के राज्यों के मौसम का हाल
दक्षिण के राज्यों के मौसम की बात की जाए, तो 24 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान है और साथ में बादल भी छाए रहेंगे. वहीं दूसरी ओर चेन्नई की बात करें, तो 29 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा और बादल भी छाए रहेंगे, लेकिन हैदराबाद में आज बारिश हो सकती है.
Share your comments