जुलाई का आधा महीना जा चुका है, लेकिन भारत के विभिन्न इलाकों में अभी भी बारिश का कहर जारी है. देखा जाए तो कई राज्यों में तो भारी बारिश होने के चलते बाढ़ आ चुकी है, जिसके चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक देश के कई बड़े शहरों में हल्की से भारी बारिश का सिलसिला बना रहा है. ऐसे में IMD ने आज की मौसम से जुड़ी अपडेट जारी कर दी है.
आइए सबसे पहले दिल्ली के मौसम की बात करें
जैसे कि आप जानते हैं ही कि दिल्ली में अभी यमुना का पानी खतरे पर बना हुआ है. देखा जाए तो वर्तमान समय में भी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में यमुना का पानी घुस चुका है. ये ही नहीं कई स्थानों पर तो यातायात भी प्रभावित कर दिए गए हैं. ताकि लोग सुरक्षित रह सके. वहीं अगर हम आज के मौसम की बात करें, तो IMD के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. साथ ही मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आज दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज से लेकर 18 जुलाई, 2023 के आसपास बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.
अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. अनुमान है कि 18 और 19 जुलाई, 2023 तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में भी बारिश होने की संभावना है.
अगले 2 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. ओडिशा में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. अगले कुछ महीनों में बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट आंधी और बिजली गिरने की संभावना है.
Share your comments