भारत में इस साल रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ने वाली है. अगर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान की मानें तो इस साल हालात कुछ ऐसे ही बने रहने की संभावना है. अभी से ही देश के ज्यादातार हिस्सों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
जगहों पर 37 डिग्री पहुंचा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी से ही महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, मध्य प्रदेश और बंगाल के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आमतौर पर इतना तापमान मार्च महीने के पहले सप्ताह में रिकॉर्ड किया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा तापमान फरवरी के आखिरी सप्ताह में ही देखने को मिल रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल क्या रहने वाला है.
दिल्ली में मौसम बना सुहावना
अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो इन दिनों यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है. यहां आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.
मध्य प्रदेश में गर्मी के बढ़े तेवर
अगर बात मध्य प्रदेश के मौसम की करें तो यहां कई शहरों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आलम ये है कि अधिकतम शहरों का तापमान 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. लेकिन सुबह और शाम अभी भी गुलाबी ठंड का एहसास बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक तापमान के ऐसे ही बने रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः भारत में कहीं गर्मी, तो कहीं बारिश व बर्फबारी से ठंड, जानें आज की मौसम अपडेट
इन राज्यों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. IMD ने अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, नागालैंड और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसके अलावा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 25 से 27 के बीच बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
Share your comments