भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश होने से मौसम ठंडा (Cold Weather) हो गया है. देखा जाए तो देशभर में बीते कुछ दिनों से हल्की से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का यह सिलसिला कुछ दिनों से बने रहने की संभावना है. आइए आज की मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं...
दिल्ली के तापमान में आई कमी
राष्ट्रीय राजधानी में जहां एक तरफ G20 सम्मेलन के चलते कड़ी सुरक्षा है. वहीं दिल्ली में बीते कल रात से बारिश हो रही है. सुबह के समय भी दिल्ली में हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में इस पूरे हफ्ते हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. यह भी अनुमान है कि इस दौरान दिल्ली के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. शनिवार की रात से हो रही बारिश के चलते दिल्ली का तापमान में काफी गिरावट देखी गई है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश होने से दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है.
देशभर में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत के ज्यादातर इलाकों में छिटपुट भारी वर्षा के साथ हल्की/मध्यम बारिश हो रही है. वहीं IMD का यह भी कहना है कि आज तमिलनाडु, कराईकल के घाट क्षेत्रों में और केरल में भारी होने की संभावना है. 11 सितंबर तक मध्य भारत में बारिश के साथ तूफान, बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.
IMF के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के चलते कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. आज असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में छिटपुट भारी वर्षा हो सकती है.
उत्तर पश्चिम भारत में भी आज हल्की/मध्यम छिटपुट वर्षा/तूफान के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है और वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 13 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Share your comments