1. Home
  2. मौसम

तमिलनाडु में आफत की बारिश, बाढ़ जैसे हालात, पानी में डूबे घर-मकान, जानें क्या है ताजा हालात

Tamil Nadu Rainfall: दक्षिणी तमिलनाडु के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण भारी तबाही मची है. बारिश इतनी ज्यादा हुई है कि लोगों की मदद के लिए NDRF और सेना को मैदान में उतरना पड़ा है.

बृजेश चौहान
तमिलनाडु में आफत की बारिश.
तमिलनाडु में आफत की बारिश.

Tamil Nadu Rainfall: तमिलनाडु में तेज बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं. भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूटी है. जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार को हुई बेमौसम मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. घर-मकान, सड़कें, गाड़ी पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. सड़कों पर बारिश का पानी इस तरह से उफना रहा है जैसे कोई नदी बह रही हो. बारिश इतनी ज्यादा हुई है कि लोगों की मदद के लिए NDRF और सेना को मैदान में उतरना पड़ा है.

भारी बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

IMD के बुलेटिन के मुताबिक, तमिलनाडु के तूत्तुक्कुडि, तिरुनेलवेली, तेनकासी और कन्याकुमारी जिले बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इन जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. भारी बारिश का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि तूत्तुक्कुडि जिले के कयालपट्टिनम में 24 घंटों में 95 सेमी भारी बारिश दर्ज की गई. इसी तरह तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टई में 24 घंटों में 442 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई, जिसनें 1931 के 292 मिमी के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कन्याकुमारी में भी 48 घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जो साल के इस समय के सामान्य आंकड़ों से कहीं अधिक है.

12 हजार लोगों को किया गया रेस्क्यू

जानकारी के मुताबिक, अब तक कम से कम 12 हजार लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है. जबकि, सैंकड़ों लोग अभी भी अपने घरों में फंसे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है. मौसम विभाग ने आज (19 दिसंबर) भी कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तूत्तुक्कुडि और तेनकासी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

3 लोगों की मौत, कई घायल

पीटीआई के अनुसार, राज्य में भारी बारिश के चलते अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, कई लोग घायल हुए हैं. भारी बारिश वाले जिलों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है. जिससे मोबाइल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. एयरफोर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और कोस्ट गार्ड टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

केंद्र से राहत पैकेज की मांग 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार से राहत और बचाव के लिए 12 हजार करोड़ रुपये की मांग की है. एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि हमें 7300 करोड़ की फौरन जरूरत है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बारिश-बाढ़ से प्रभावित जिलों के लिए पहले ही 6000 करोड़ रुपये के मदद का ऐलान किया है.

English Summary: Tamil Nadu weather update Heavy rainfall creates flood like situation in Tamil Nadu houses submerged in water Published on: 19 December 2023, 03:32 PM IST

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News